"तुम्हे पता है दो लोगों का एकसाथ सारा वक़्त बिताने का मतलब ये नहीं होता कि वो दोनों एकदूसरे के लिए ही बने है" - छत पर तारों को निहारते हुए उसने कहा
"हां,जानती हूं" - मैंने जवाब दिया
"फिर,तुम क्यों रहती हो हर वक़्त मेरे साथ" ?
"पता नहीं..तुम्हारे साथ वक़्त बिताना अच्छा लगता है शायद"
"काश की ये ज़िंदगी भी ऐसे ही बीत जाती 'उसके' साथ इस वक़्त की तरह" - उसने मेरे कंधे पे सिर टिकाते हुए कहा..
वो अपनी पहली महोब्बत को भुलाने की कोशिश कर रहा था
और मैं उससे महोब्बत ना हो जाने की।
No comments:
Post a Comment